नारियल के आड़ में गांजे की तस्करी, 20 लाख मूल्य का 2 कुंटल 25 किलो गांजे के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

2020-09-15 62

पुलिस ने नारियल की आड़ में गाँजे की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा।इनके पास से 20 लाख रुपये मूल्य के 2 कुंतल 25 किलो गाँजा बरामद।6 तस्कर भी गिरफ्तार।गाड़ी में नारियल के नीचे छिपा कर गाँजे की तस्करी करते थे।
जनपद पुलिस ने गाँजा तस्करों द्वारा डीसीएम गाड़ी में नारियल के नीचे छिपा कर तस्करी कर ले जाये जा रहे गाँजे बड़ी खेप बरामद किया।पुलिस ने 6 तस्करों को भी गिरफ्तार किया।विंध्याचल पुलिस ने विन्ध्याचल में चेकिंग के दौरान एक डीसीएम गाड़ी और इनोवा गाड़ी को आते हुए देखा।जिसे चेकिंग के लिए रोकने पर इस गाड़ी में बैठे लोग भागने लगें।जिस पर पुलिस ने घेरेबंदी कर सभी छः लोगो को पकड़ा।पूछताछ के बाद गाँजा तस्करी का खुलासा हुआ।पुलिस ने जब डीसीएम गाड़ी की तलासी लिया तो उस पर लदे नारियाल के नीचे से 41 बंडलों में 2 कुंतल 10 किलोग्राम और उसके साथ चल रही तस्करों की इनोवा गाड़ी की डिग्गी में रख्खा 15 किलोग्राम गाँजा बरामद किया।पुलिस ने 2 कुंतल 25 किलोग्राम गाँजा बरामद किया।इसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपया बताया जा रहा है।पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए पुलिस ने छः तस्करों को जेल भेज दिया।अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के मुताबिक पूछताछ में इन लोगो ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उड़ीसा से सस्ते कीमत पर गाँजे की खेप ले आए कर यूपी के मथुरा उसके आस-पास के जिलों में ऊंचे दामो पर बेचते थे।गिरफ्तार तस्करों में विनोद चौधरी,मुकेश कुमार,शैलेन्द्र कुमार,विद्याभूषण शर्मा,जीतेन्द्र,मनीष सामिल है।यह सभी अलीगढ़ और मथुरा के रहने वाले है।

Videos similaires