Delhi Assembly की समिति ने Facebook को फटकारा, जानिए क्यों ? | Delhi Riots | वनइंडिया हिंदी

2020-09-15 175

There was a meeting of the Peace and Harmony Committee of Delhi Assembly. A Facebook official was called in this meeting. But they did not appear. The committee referred to Ajit Mohan, Vice President and Managing Director of Facebook India. But they did not come. But he did write the letter. Annoyed by Facebook's reply, the Peace and Harmony Committee of the Delhi Assembly warned the legendary social media company

दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में फेसबुक के अधिकारी को बुलाया गया था. लेकिन वो पेश नहीं हुए. समिति ने फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को मतलब किया था. लेकिन वो नहीं आए. लेकिन उन्होंने पत्र जरुर लिखा. फेसबुक के जवाब से नाराज़ दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी को चेतावनी दी

#DelhiAssembly #Facebook #oneindiahindi

Videos similaires