दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद यूएपीए के तहत गिरफ्तार

2020-09-15 0

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देर रात गिरफ्तार किया। उमर खालिद को फरवरी में हुए दिल्ली दंगों के उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था। उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोधी और समर्थकों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि 200 के करीब घायल हुए थे।