21 सितंबर से इंदौर जू और सभी पार्क होंगे अनलॉक, घूमने जाने पर रखें सावधानी

2020-09-15 23

इंदौर शहर को अनलॉक करने की प्रक्रिया में अब पशु और पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रशासन ने राहत दी है| प्रशासन की अनुमति के आधार पर इंदौर नगर निगम ने 21 सितंबर से शहर के सभी बड़े उद्यान और प्राणी संग्रहालय को खोलने की घोषणा कर दी है। हालांकि प्राणी संग्रहालय और उद्यानों में प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। वहीं नगर निगम ने शहर के प्राणी संग्रहालय में अब तक सोमवार को किए जाने वाले साप्ताहिक अवकाश में फेरबदल करते हुए अब इसका दिन रविवार कर दिया है।रविवार को प्राणी संग्रहालय में उमड़ने वाली भीड़ की संभावना के मद्देनजर निगम ने ये फेरबदल किया है। गौरतलब है कि धार्मिक स्थलों को छोड़कर अब इंदौर शहर लगभग पूरी तरीके से अनलॉक हो चुका है। शहर के प्राणी संग्रहालय और सभी छोटे-बड़े उद्यानों को भी 21 सितंबर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires