मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस की गिरी गाज, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #avaidh taskar #ganja #police
बाराबंकी पुलिस की सख्ती से जिले का पारम्परिक मादक पदार्थ मार्फीन की तस्करी को छोड़ कर इस काम में लगे लोग अब गाँजे की तस्करी की ओर मुड़ गए हैं मगर तह धन्धा भी फलता फूलता इससे पहले ही पुलिस ने यहाँ भी अपनी धरपकड़ शुरू कर दी जो तस्करों की कमर तोड़ने के समान है । यह दावा हम नही कर रहें है बल्कि बाराबंकी पुलिस खुद यह दावा करती दिखाई दे रही है । आज पुलिस ने गाँजा की तस्करी में लगे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 किलो गाँजा बरामद कर लिया है ।