झांसी: घर से नाराज युवती ने एरच नदी के पुल से लगाई छलांग, किसान ने कूदकर बचाई जान

2020-09-15 71

झांसी- एरच नदी के पुल से एक युवती ने छलांग आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि एरच नदी के पुल पर दौड़ती आई एक युवती ने ना आव देखा न ताव और नदी में छलांग लगा दी। वहीं पास में रहने वाले किसानों और चरवाहों ने जब यह देखा तो युवती को बचाने के लिए नदी में कूद गए और उसे बाहर निकाला। साथ ही एरच क्षेत्र की पुलिस को सूचित किया। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बम्हौर भेज दिया गया। युवती के नदी में छलांग लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है और ना ही अभी तक युवती की पहचान स्पष्ट हुई है।

Videos similaires