पीलीभीत: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी सहित तीन की मौत

2020-09-15 519

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में एक मां-बेटी काे बाइक चालक से लिफ्ट मांगना महगा पड़ा गया।लिफ्ट लेकर जा रही दाेनाें मां-बेटी काे सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिका कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे बाइक चालक सहित मां-बेटी तीनों की माैत हाे गई। घटना थाना बीसलपुर के बीसलपुर बरेली हाइवे की है। मां-बेटी की माैत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया । फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कार चालक को तलाश रही है।

Videos similaires