कानपुर बनता जा रहा लवजिहाद का गढ़

2020-09-15 1

कानपुर बनता जा रहा लवजिहाद का गढ़ किदवई नगर के एक पार्क में नाबालिग के साथ पकड़ा गया युवक। युवक को पकड़कर थाने पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ता ने किया पुलिस के सुपुर्द। युवक पर पहचान छुपाकर नाबालिग को प्रेम जाल में फसाने का आरोप। हिन्दू संगठनों द्वारा पकड़े जाने पर आदिल नाम के लड़के ने आकाश नाम बता कर भ्रमित करने का किया प्रयास। पूर्व में भी पहचान छुपा कर भ्रमित करने में पकड़ा जा चुका है युवक। किदवई नगर थाना क्षेत्र के म्यूजिकल फाउंटेन पार्क का मामला। 

Videos similaires