इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जहां एक तरफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सख्ती और मुस्तैदी बरती जा रही है, वहीं शहर में संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर अब राजनीतिक दलों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना ने बचने का संदेश देने के साथ ही आम लोगो को निशुल्क मास्क का का वितरण किया। इस अभियान के तहत कांग्रेस द्वारा प्रत्येक दिन शहर में 10 हजार मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका यह अभियान सतत जारी रहेगा। गौरतलब है कि इंदौर में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। शहर में रोजाना 300 से अधिक नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।