कांधला पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, कब्जे से चोरी का जनरेटर और बैटरी बरामद

2020-09-14 15

शामली के कांधला पुलिस सोमवार को पुलिस क्षेत्र के कस्बा एलम में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को बड़ौत की और एक ई-रिक्शा में तीन संदिग्ध युवक जाते दिखाई दिए। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को रोकर पूछताछ की तो इसी बीच मौका पाकर ई-रिक्शा में बैठे दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ई-रिक्शा में रखा एक चोरी किया गया जनरेटर और चार बैट्रे बरामद किए है। पकड़े गए चोर ने बताया कि उन्होंने उक्त जनरेटर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड स्थित जाट कालोनी निवासी विपिन गुप्ता के निर्माणाधीन मकान से एक सप्ताह पूर्व चोरी किया था। पकड़े गए चोर ने अपना नाम साजिद पुत्र नसरूदीन निवासी सब्बा खेड़ा थाना बड़ौत जनपद बताया है।

Videos similaires