Desh Ki Bahas: टुकड़े-टुकड़े गैंग का 'खालिद' खेल खत्म

2020-09-14 33

शाहीनबाग की तर्ज पर दिल्‍ली में जगह-जगह प्रदर्शनकारियों की भीड़ क्‍यों जमा की गई थी, इसकी परतें खुल चुकी हैं. बेनकाब हो रहे हैं वो चेहरे, जिन्‍होंने दिल्‍ली को जलाने की पूरी स्‍क्रिप्‍ट तैयार की. गिरफ्त में आए उमर खालिद को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेजा है. दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट में उमर खालिद के खिलाफ ठोस सबूत होने का दावा किया है. दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि 11 लाख पेज के दस्‍तावेज हैं, जिन्‍हें लेकर उमर खालिद से पूछताछ जरूरी है. उधर खालिद की गिरफ्तारी के बाद से तथाकथित सेक्‍युलर खेमा विक्‍टिम कार्ड खेलने लगा है. ऐसे में सवाल यह भी है कि सुनियोजित साजिश के तहत दिल्‍ली में हिंसा भड़काई गई?
#DelhiRiots #DeshKiBahas