दो स्‍कूलों में एक जल जाता है, दूसरा सुरक्षित रह जाता है : नूपुर शर्मा

2020-09-14 1

शाहीन बाग की चिंगारी से कैसे जली दिल्ली? क्‍या उमर खालिद दिल्ली के दंगों का भी मास्टर माइंड है? इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कहा, दो स्कूल बराबर में थे, एक जलकर खाक हो जाता है और दूसरा सुरक्षित रह जाता है. लगभग 1600 गिरफ्तारियों के बाद भी आपको पुलिस पर यकीन नहीं होता है.
#DelhiRiots #DeshKiBahas