सोनिया गांधी से लेकर प्रशांत भूषण शक के घेरे में, आखिर कौन है असली अपराधी : विवेक श्रीवास्‍तव

2020-09-14 1

शाहीन बाग की चिंगारी से कैसे जली दिल्ली? क्‍या उमर खालिद दिल्ली के दंगों का भी मास्टर माइंड है? इस मुद्दे पर लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्‍तव ने कहा, दिल्ली पुलिस की जो हिस्ट्री है वो शक के घेरे में है. दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि वो गृह मंत्रालय के निर्देशों पर काम कर रही है. कपिल मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट कहां है. कौन हैं वो 570 अज्ञात हिंदू? सोनिया गांधी शक के घेरे में, प्रशांत भूषण शक के घेरे में, आखिर कौन है असली अपराधी?
#DelhiRiots #DeshKiBahas