देशविरोधी वो लोग हैं, जो बेरोजगार युवाओं को धोखा देते हैं : शोएब जमई

2020-09-14 5

शाहीन बाग की चिंगारी से कैसे जली दिल्ली? क्‍या उमर खालिद दिल्ली के दंगों का भी मास्टर माइंड है? इस मुद्दे पर शोएब जमई ने कहा, जस्टिस फॉर अंकित शर्मा कैंपेन हमने चलाया. अगर अंकित शर्मा के लिए हमने कैंपेन चलाया है तो आप भी चलाएं. डॉक्टर कफील का केस हमारे सामने बड़ा उदाहरण है. देश विरोधी वो लोग हैं जो देश के बेरोजगार युवाओं को धोखा दे रहे हैं. बिहार को 90 हजार करोड़ का पैकेज मिला क्या?
#DelhiRiots #DeshKiBa