लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों जिनमें रीडर ऑफिस, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, एलआईयू, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, गार्द आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त पुलिसकर्मियों को साफ एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने हेतु भी निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने हेतु, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित डायल-112 कार्यालय, जनपद नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) व रेडियो शाखा का निरीक्षण किया गया।