तालाब में डूब रही बेटी को बचाने के लिए माँ ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

2020-09-14 13

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के बिगही गांव स्थित चौहान बस्ती की तीन वर्षीय बेटी के साथ तालाब में डूबने से बचाने के लिए माँ ने छलांग लगा दी। गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी ।माँ व बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चौरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि बिगही गांव निवासी विनोद चौहान की पत्नी सुलेखा देवी 26 वर्ष अपनी तीन वर्षीय बेटी सोनाली को लेकर घर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मनरेगा के तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई थी। वही मां सुलेखा देवी जब गंदे कपड़े को धो रही थी उसी समय उसकी बेटी सोनाली तालाब में फिसल गयी और डूबने लगी। तालाब में बेटी को डूबता देख मां घबरा गयी और आनन-फानन में बिटिया को बचाने के लिये तालाब में कूद गयी। जहां गहरे पानी अत्यधिक होने के चलते माँ व बेटी की डूबने से मौके पर मौत हो गयी। इस घटना की सूचना गांव के लोगों ने परिजनों सहित पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Videos similaires