पुलिस हिरासत से फरार आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

2020-09-14 19

मितौली-खीरी। पुलिस हिरासत से फरार हुए छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के बंदी को मितौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही फिर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने बंदी को दुबारा जेल भेज दिया है। एसपी ने फरार बंदी पर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।मितौली थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव के रहने वाले हीरालाल को पुलिस थाने लाई थी। उस पर गांव की ही एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप था। रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे उसे कांस्टेबल राजकुमार एक होमगार्ड के साथ बाइक से उसे जिला मुख्यालय लिए जा रहे थे। रास्ते में कचियानी मोड़ के पास बाइक में पेट्रोल भराने के दौरान ही कैदी मौके से फरार हो गया था। सीओ आफिस पर आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ शीतांशु कुमार ने बताया कि एसओ अनिल सैनी, एसआई जेपी यादव, कमलकिशोर कांस्टेबल कृष्ण गिरि, अरूण कुमार, सुग्रीव दास, चालक जयनाथ विश्वकर्मा फरार बंदी तलाश में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि फरार बंदी बडागांव तिराहा सेमरावां मोड़ पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए माौके पर घेराबंदी कर फरार बंदी को गिरफ्तार किया।

Videos similaires