भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव अपने चरम पर है. चीन लगातार युद्ध जैसे हालात पैदा कर रहा है. भारतीय सेना संयम से काम ले रही है. इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. चीन कुछ कंपनियों के द्वारा भारत में जासूसी करवा रहा है, इसके तहत प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, मुख्यमंत्री से लेकर सेना के अफसर तक और बड़े अफसरों से लेकर बिजनेसमैन तक हर कोई उसके निशाने पर है.
#Indiachinafaceoff #ChinaspyingonIndia #China