3 साल में ही बोल गया मोती झील का विवेकानंद स्मृतिका, सीएम ने किया था उद्घाटन

2020-09-14 4

3 साल में ही बोल गया मोती झील का विवेकानंद स्मृतिका, सीएम ने किया था उद्घाटन
#lockdown #3 saal #motijhil park #smritika #cm ne kiya tha udghatan
कानपुर. कानपुर में मोतीझील कि अपनी एक पहचान है। जिसे कारगिल पार्क के नाम से जाना जाता है। इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए विवेकानंद स्मृतिका का निर्माण कराया गया था। जिसका उद्घाटन स्वयं योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में 7 सितंबर 2017 को किया था। जिसे कानपुर के सबसे खूबसूरत पार्क कहा गया था। लेकिन भ्रष्टाचार की कालिख तीन साल के अंदर ही दिखाई पड़ने लगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires