लखनऊ पुलिस ने प्रतापगढ़ पूर्व सांसद सीएन सिंह के घर शोक संवेदना प्रकट करने जा रहे सपा नेताओं को रोका। प्रदेश अध्यक्ष नरेशउत्तम 3 सपा एमएलसी जा रहे थे प्रतापगढ़। सुनील साजन, रामवृक्ष यादव,उदयवीर सिंह को पुलिस ने रोका। प्रतापगढ़ में सपा नेता छविनाथ यादव से जेल में मिलने का कार्यक्रम था।