लव मैरिज करने पर बेटी और पीएसी जवान दामाद को बसपा नेता ने मारी गोली

2020-09-14 79

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जनपद के टांडा क्षेत्र में युवा दंपति को गोली मारने की घटना हुई है। दोनों ने इसी सप्ताह प्रेम विवाह किया था। उत्तराखंड के निवासी बसपा नेता ने टांडा के सैदनगर आकर बेटी और दामाद पर लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया। बेटी ने घर छोड़कर पीएसी जवान से लव मैरिज की थी। बसपा नेता बेटी को साथ ले जाना चाहता था। जब बेटी मायके उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो बसपा नेता ने गोली चला दी। इसमें घायल हुए बेटी दामाद का इलाज मुरादाबाद हायर सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने बसपा नेता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में केस दर्ज कर तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Videos similaires