हमीरपुर के ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज का है,जहां पर हर वर्ष स्थाई सेंटर होने पर यहां के छात्रों को कोई मुसीबत परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता था, लेकिन इस बार अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए सेंटर को राठ से 83 किलोमीटर दूर जिले में कर दिया गया,जिसको लेकर छात्रों ने अपनी असहमति जताई छात्रों ने कहा कि इतनी दूर सेंटर होने से उन को खासी दिक्कतों का सामना होने वाला है, और वह समय पर पहुंचकर परीक्षा भी नहीं दे पाएंगे,कोविड 19 के चलते जहां हमीरपुर में उनको रूम नहीं मिलेंगे तो वही यहां से 83 किलोमीटर का सफर तय करना और 8 बजे सुबह समय पर पहुंचना असंभव है,जिसके लिए उन्होंने राठ विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन सौंपकर स्थाई सेंटर कराने की मांग की तो वहीं विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा और जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण कराने की कोशिश की जाएगी