इस वजह से चाचा भतीजा ने बेटी और दमाद को मारी गोली, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #chacha #bhatija #marigoli #mamla
रामपुर में इज्जत के खातिर अपनी बेटी दमाद के गोली मारने की घटना में आरोपी चाचा भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने दोनो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दरअसल एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी प्रेमिका से लड़की बालों की बिना मर्जी के शादी कर ली जिससे खफा हुए लड़की परिजनों ने बेटी दमाद को जान से मारने की नीयत से एक एक गोली मार दी। फिलहाल दोनो की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।