नीट परीक्षा के लिए तीन घंटे पहले लगी लाइन, इन चीजों की मिली छूट

2020-09-14 21

नीट परीक्षा के लिए तीन घंटे पहले लगी लाइन, इन चीजों की मिली छूट
#lockdown #coronavirus #NIIT exam #students #line
मेरठ। राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) आज जिले के 19 केंद्रों में आयोजित की गई। सिटी कोऑर्डिनेटर एमएम राउत के अनुसार ने बताया कि सभी 19 केंद्रों पर कुल 10,649 छात्र नीट में शामिल होने थे। इनमें मेरठ में केवी पब्लिक स्कूल परीक्षितगढ़, दयावती मोदी एकेडमी मोदीपुरम और शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड को नया केंद्र बनाया गया था। दोपहर दो से शाम पांच बजे की पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। छात्रों को डेढ़ बजे के बाद किसी भी सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश-पत्र, पहचान-पत्र, 50 एमएल सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल लाने की छूट मिली हुई थी।

Videos similaires