झरने में आया उफान तो अचानक बही पुलिया पर खड़ी कार, देखिए वीडियो

2020-09-14 8

धार के पर्यटन स्थल जाेगीभड़क में रविवार काे बड़ा हादसा टल गया। कारम नदी में अचानक पानी बढ़ने से पुलिया पर खड़ी पर्यटकाें की तीन कारें बह गईं। एक कार खाई में जा गिरी, जबकि दो काे ग्रामीणाें ने रस्सी से बांधकर बाहर निकाल लिया। हादसे के वक्त कारों में कोई नहीं था। ये कारें इंदौर से आए पर्यटकों की बताई जा रही है। कार बहने वीडियो वायरल भी हुआ है।

Videos similaires