Madhya Pradesh: कुदरत की खूबसूरती की जमुना का पांडव फॉल, देखें क्या है इसका इतिहास

2020-09-14 1

पांडव गुफाएं और झरने, पन्‍ना शहर से लगभग 12 किमी. की दूरी हैं. यह झरना साल के सभी दौर में बहता रहता है और मानसून के दौरान यह झरना पूरी तरह से भर जाता है। यह झरना लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ एक पूल में आ जाता है। झरने के पास में ही पांडव गुफाएं स्थित है, जिनके बारे में कहा जाता है कि पांडवों ने अपने निर्वासन के दौरान यहीं शरण ली थी और काफी समय गुजारा था. यह जगह, गुफाओं और झरनों से घिरी होने के कारण स्‍थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच एक प्रसिद्ध पिकनिक स्‍पॉट है.
#MadhyaPradesh #Pandavafall #Pandvafallnews 

Free Traffic Exchange

Videos similaires