ग्राम चकवा बुजुर्ग में 25 फुट बोरिंग के अंदर गिरी गाय, गंभीर रूप से हुई घायल

2020-09-13 7

बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकवा बुजुर्ग में बोरिंग के अंदर एक गाय गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद 25 फुट गहरी बोरिंग के गड्ढे से गाय को बाहर निकाला। लेकिन गाय गंभीर रूप से घायल हो चुके थी लेकिन सवाल यही उठता है, प्रशासन के ऊपर की आखिर कहां गई वह गोशालाएं जो गायों के लिए बनाई गई थी। जबकि बसरेहर क्षेत्र में एक सबसे बड़ी गौशाला मानी जाती है जो कि रमायण गोशाला के नाम से प्रसिद्ध है, लेकिन फिर भी आखिर खुले में गाय कैसे घूम रही है। यह सवाल इटावा प्रशासन पर भी उठता है। 

Videos similaires