24 घण्टे पहले हुयी रिटायर्ड शिक्षक व तांत्रिक की हत्या का मामला पुलिस ने मृतक तांत्रिक के शिष्य समेत तीन लोगों को किया। गिरफ्तार तंत्र मंत्र के चक्कर मे शिष्य ने की थी निर्मम हत्या। मुख्य अभियुक्त की सास के साथ मृतक करता था तंत्र विद्या। संतान प्राप्ति के लिए तांत्रिक आपत्तिजनक स्थित में करता था महिला के साथ अश्लील हरकतें। पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार। एसपी के निर्देश पर पुलिस की 5 टीमों ने किया खुलासा।