मानव संस्कार की हुई हत्या, जब बेटे ने अपने ही पिता को निर्ममता से मार डाला

2020-09-13 8

मामूली विवाद को लेकर सगे बड़े बेटे ने दिनदहाड़े की बाजार से लौटकर आ रहे वृद्ध बाप की बाँस मारकर की हत्या व माँ और बहन को भी बाँस मारकर किया घायल। मृतक के बड़े लड़के ने पिता की हत्या, माँ तथा बहन को भी बांस मारकर किया घायल। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को किया गिरफ्तार। घायल महिला को सीएचसी रामसनेहीघाट से जिला अस्पताल इलाज के लिए किया रेफर। सीओ व कोतवाल सहित भारी पुलिस मौके पर। रामसनेहीघाट इलाके के अलगनी मजरे मालिनपुर गांव का मामला।

Videos similaires