शादी का झांसा देकर राजस्थान के युवक से धोखाधड़ी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार

2020-09-13 11

दिनांक 01.09.20 को फरियादी नवीन पिता हेमराज दहिया निवासी ग्राम कंकुरू खुर्द थाना मल्सीसर जिला झूनझुनू राजस्थान के साथ झूठी शादी करवा कर 1.5 लाख रुपये की धोखधड़ी करने वाली महिला सुनीता उर्फ सोनाली एवं उसके साथी शर्मा के विरुद्व थाना कोतवाली जिला उज्जैन पर अपराध क्रं 231/20 धारा 420, 120 बी. भा.द.वि. का पंजीबद्व किया गया था। पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी एवं श् सी.एस.पी.सुश्री पल्लवी शुाक्ला के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मनीष मिश्र के मार्गदर्शन में कोतवाली उज्जैन की टीम ने उक्त अपराध की शातिर महिला सुनीता उर्फ सोनाली पिता नंदलाल सोलंकी जाति टेलर उम्र-40 वर्ष, निवासी नागझिरी को मुखबिर सूचना पर निकास चौराहा से गिरफ्तार किया है। 

Videos similaires