नौहझील थाना क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क पर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। ओवर स्पीड रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन द्वारा पुलिस को ज्ञापन भी दिया गया था। मगर पुलिस द्वारा ओवरस्पीड पर लगाम नहीं लगाई गई है।
#Mathura #Accident #Uppolice
शुक्रवार को शेरगढ़ रोड पर रामा होटल के समीप तेज रफ्तार जेनर्म बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही सीओ रविकांत पाराशर ,तहसीलदार राकेश सोनी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को समझा बुझाने का प्रयास करने लगा। घंटों लगे जाम में वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। तहसीलदार राकेश सोनी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि थाना नौहझील के गांव दौलतपुर निवासी मोहर सिंह नौहझील की तरफ से टेंपो लेकर शेरगढ़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान शेरगढ़ से नौहझील की तरफ जा रही जेनर्म बस ने टक्कर मार दी। जिसमें मोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ रविकांत पाराशर ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। आपको बता दें नौहझील क्षेत्र में दौड़ रहे तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की मांग की है।