फर्रुखाबाद में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

2020-09-13 1

फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र जहानगंज के ग्राम बहोरा मे देर रात एक अजगर सांप निकल आया। ग्रामीणो ने पूरे अजगर के रेस्क्यू का बीड़ियो सोसल मेडिया पर बैरल कर दिया अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। और अजगर ग्राम निबासी रंजीत के घर मे घुसने लगा हलचल की आबाज सुन घर के लोग बाहर निकल जब देखा तकरीबन 8 फीट लंबा अजगर देख ग्रामीण हैरान रह गए और अजगर को पकड़ने का प्रयास करने करने लगे लेकिन कुछ ही देर बाद ग्रामीणो ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पुलिस गयी काफी देर इंतजार के बाद जब बिभाग की टीम मौके पर नहीं पाहुची तो पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से अजगर को जैसे तैसे पकड़ा और बोरे मे बंद कर ग्राम से दूर जंगल मे छोड़ दिया लेकिन अजगर निकलने के दौरान ग्रामीणो मे कई घटो तक अफरा तफरी मची रही और ग्रामीण आईएसटीने बड़े अगजर को देख भयभीत हो गए

Videos similaires