गुमशुदगी के बाद युवक का शव मिलने क्षेत्र मे फैली सनसनी

2020-09-13 9

गढाकोटा - शुक्रवार के गढाकोटा के घोघरा ग्राम के एक नाले मे शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक कि पहचान काशीराम पिता भागीरथ पटेल 30 वर्ष ग्राम का ही बताया जा रहा है ओर दो दिन से लापता था जिसकी थाना गढाकोटा मे गुमशुदगी दर्ज थी जानकारी मिलते ही थाना गढाकोटा से मौके पर पुलिस पहुंची ओर नाले से शव को निकाल कर गढाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरचुरी हाउस मे सुरक्षित शव को पीएम के लिये रखवाया गया ओर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच मे जुटी चूंकि मामला पहली नजर मे संदिग्ध लगने से पुलिस ने लोगो से पूछताछ भी की। मृतक के बड़े भाई बलराम ने बताया कि दिनांक 09/09/020 कि रात 9 बजे से मेरा छोटा भाई काशीराम गायब था जिसकी थाने मे गुमशुदगी भी दर्ज है जिसकी हम लोग भी तलाश कर रहे हे थे शुक्रवार कि सुबह 6 बजे कार्तिक ठाकुर ने आकर बताया कि तुम्हारे भाई कि लाश झिन्ने नाला मे पड़ी तो हम लोग झिन्ने नाले मे देखने पहुंचे तो वह लाश मेरे भाई काशीराम की थी जिसकी सूचना थाने मे दी।

Videos similaires