नशे में धुत्त रईसजादों ने किया सड़क पर तमाशा, भीड़ देखकर हुए रवाना

2020-09-13 139

लॉकडाउन खुलने के साथ ही शहर की सड़कों पर शराबियो का उत्पात नजर आने लगा है। शनिवार रात ऐसा ही कुछ प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने ए बी रोड पर नजर आया। यहाँ एक कार में नशे में धुत्त 4 रईसजादों का आपस में विवाद हो गया। इसके बाद कार चालक ने कार चलती सड़क पर रोक दी और पीछे बैठे अन्य युवक से हाथापाई शूरु कर दी। कार के अंदर दोनों के बीच हाथापाई हुई इसके बाद बाहर सड़क पर भी हंगामा हुआ। बाद में दोनों कार में बैठ गए। कार में बैठकर भी कार चालक ने अपनी सीट से पीछे घूमकर पीछे बैठे युवक को घुसे मारने शूरु कर दिए। इस दौरान कार भी पीछे लुढ़कना शुरू हो गयी। चलती सड़क पर 5 मिनट तक यह हंगामा चलता रहा। बाद में भिड़ देखकर युवक रवाना हो गए। जिस कार MP-09-CV-4940 में मारपीट हो रही थी वह विपिन पिता अनिल बोधाना निवासी नंदानगर के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर शहर की सड़कों पर होने वाले हंगामों की शुरुआत कर दी है। शहर के तमाम बार और पब्स खुल चुके है। इसके बाद अभी आधी रात इस तरह के वाकये शहर की सड़को पर आम हो सकते है।

Videos similaires