नहर में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

2020-09-12 11

शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट के पास नहर में एक महिला का शव मिला है जिसकी ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का शव पूर्णतय नग्न हालात में था। महिला के शव की पहचान कराने में भी पुलिस लगी हुई है। महिला का शव नग्न हालत में मिलने पर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडे के पास पूर्वी यमुना नहर में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने ग्रामीणों को नग्न महिला के शव की जानकारी दी। घटना पर एकाएक ग्रामीणों का जमावड़ा लगा तो वही ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा नहर में एक महिला के शव की जानकारी पुलिस को दी गई थी जिसकी सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों और राहगीर द्वारा शव की पहचान कराने की प्रयास किया मगर कोई भी शिनाख्त नहीं हो सकी। उसने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires