इटावा जनपद के बिठौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में मृतक बच्चे के पिता ने अपने परिवार के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।