उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो दिन पहले बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े कट्टे की नोक पर ज्वेलरी की दुकान में 40 लाख की लूट को अंजाम दे दिया था। वही इस घटना के बाद कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहे है। आज आईजी जोन मोहित अग्रवाल कई थानों की फोर्स के साथ कानपुर के बिरहाना रोड स्थित ज्वेलरी मार्केट पहुँचे और दुकानों के अंदर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही चेकिंग के दौरान उन्होंने दुकानदारों से बात कि तो वहाँ पर कई तरह की खामियां पाई गई। आईजी ने बताया कि बाजार के अंदर सभी दुकानों में अलार्म सिस्टम लगाने के आदेश दिए गए है ताकि कोई घटना घटित हो तो उसकी जानकारी तत्काल मिल सके। वही दुकान के बाहर सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी है ताकि जो भी व्यक्ति दुकान के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करे वह सीसीटीवी में कैद हो सके। जिससे जरूरत पड़ने पर उसकी पहचान की जा सके।