विद्युत की हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा

2020-09-12 4

बाराबंकी के थाना लोनी कटरा क्षेत्र के भिलवल चौराहे पर स्थित ट्रांसफॉर्मर देर रात धू-धू कर जलने लगा। गलीमत ये रही कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति आस पास नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता था।जानकारी के मताबिक भिलवल चौराहे की तरह आने वाली हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते ज्यादा वोल्टेज सप्लाई हो गया था। जिसके चलते ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा। जिससे भिलवल चौराहे की बिजली गुल हो गई।बिजली सप्लाई ठप हो जाने से लोगो को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है।

Videos similaires