आग से माँ सहित दो मासूम की गयी जान, पुरे गांव में मचा कोहराम

2020-09-12 38

आग से माँ सहित दो मासूम की गयी जान, पुरे गांव में मचा कोहराम
#lockdown #coronavirus #masoom #maa #jaan #kohram
यूपी के जौनपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां शाॅर्ट सर्किट से लगी आग के चलते कमरे में सो रही मां आैर दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। कहा जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग पहले कूलर में लगी आैर फिर सारे कमरे में फैल गर्इ।
जौनपुर. मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत सोंईथा गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। चपेट में आने से महिला व उसके दो बेटे जिंदा जल गए। धुंआ देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी होने पर प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। घटना से परिजन में कोहराम मचा है।