मध्य प्रदेश में चावल घोटाले के बाद अब चना घोटाला
2020-09-12
10
मध्य प्रदेश में चावल घोटाले के बाद अब चना घोटाला सामने आया है. मध्य प्रदेश के बैतूल में घटिया चना सप्लाई का खुलासा हुआ है. करीब 100 टन घटिया चना छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था, जिसे वापस कर दिया गया है.