मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया कमान संभाले हुए हैं तो कांग्रेस की ओर से कमलनाथ चुनाव प्रचार की बागडोर थामे हुए हैं. दोनों ओर से वोटरों को अपने पाले में लाने की कवायद की जा रही है. कांग्रेस ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है.