बोहरा समाज आगे आया स्वच्छता मिशन में भागीदार बनने, ली जीरो वेस्ट वार्ड बनाने की शपथ

2020-09-12 43

स्वच्छता का चौका लगा चुका इंदौर शहर पांचवी बार स्वच्छता का पंच लगाने की तैयारी कर रहा है। इस क्रम में निगम जनभागीदारी को बढ़ावा दे रहा है। शहर के सभी वार्डों को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने की कवायद भी की जा रही है। इसी क्रम में जोन 15 के वार्ड 73 में 4 आर प्रक्रिया को अपनाकर जीरो वेस्ट वार्ड की कल्पना को साकार करने का बोहरा समाज ने निगमायुक्त की मौजूदगी में संकल्प लिया है। बौहरा समाज की अनूठी पहल को निगमायुक्त ने सराहा और समाज द्वारा लोगों में लाई जा रही जागरूकता पर खुशी जाहिर की। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बौहरा समाज 15 अक्टूबर तक वार्ड को ना सिर्फ जीरो वेस्ट वार्ड बनाएगा, बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों में निवासरत समाज जनों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। लोगों को जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार गीला, सूखा कचरा अलग करके गीले कचरे से वार्ड में ही खाद बनाई जाए। रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल और रिफ्यूज यानी 4 आर के साथ वाटर हार्वेस्टिंग पर भी लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। निगम आयुक्त का कहना है कि लोगों की जनभागीदारी की वजह से ही निगम चार बार स्वच्छता में अव्वल आया है।

Videos similaires