अनियंत्रित ऑटो मासूम को टक्कर मरने के बाद पलटा
#lockdown #coronavirus #auro #takker #masoom
कानपुर देहात-जिले के हवासपुर में उस समय चीख पुकार मच गई, जब आठ सवारियों को लेकर जा रही ऑटो किशोरी से टकराकर पलट गई। घटना में एक ही परिवार के 4 लोग सहित 5 लोग घायल हो गए। आस पड़ोस दुकानदारों व राहगीरों ने घटना देख घायलों को ऑटो से निकालकर सुरक्षित किया। तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हवासपुर में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ ने एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।