सफ़ाई, सेहत और कोरोना से लड़ाई में बेहतरीन कार्य के लिए सांसद शंकर लालवानी को देश का सबसे सक्रिय सांसद चुना गया है। गुजरात की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ओर उनकी टीम ने यह सर्वे किया था। जिसमे देश के 300 सांसदों में पहले स्थान पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी रहे। स्वछता में चार बार नंबर वन का खिताब जीतने वाले शहर इन्दोर के सांसद शंकर लालावानी को सफाई , सेहत ओर कोरोना से लड़ाई में बेहतरीन कार्य करने के लिए चुना गया है। दरअसल गुजरात की यूनिवर्सिर्टी के प्रोफेसर ओर उनकी टीम ने देश के 300 सांसदों को लेकर एक सर्वे किया था जिसमे सफाई , सेहत और कोरोना काल मे सेवाए देने को लेकर देश के सांसदों की सक्रियता देखी गई थी, जिसमे देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दोर के सांसद शंकर लालावानी अव्वल आए है। जिससे पूरे देश मे एक बार फिर इन्दोर का नाम हुआ है। वही इस मामले को लेकर सांसद शंकर लालावानी ने चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता सर्वेक्षण से वह काफी प्रभावित है और हमेशा स्वछता ओर सेहत को लेकर काम करते है।