अबैध कच्ची शराब छापेमारी में हजारों लीटर लहन व शराब बरामद

2020-09-12 13

जनपद शाहजहांपुर कलान तहसील क्षेत्र थाना परौर, मिर्जापुर, कलान, के ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब व लहन नष्ट की गई !पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत कलान परौर और मिर्जापुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान में कलान थानाक्षेत्र के तिलौआ गांव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें तिलौआ में एक हजार लीटर से अधिक लहन व शराब निकालने के उपकरण आदि नष्ट किए। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, ब्रह्मपाल सिंह,तहसीलदार कलान सुधाकर त्रिपाठी,एसएचओ कलान दिलीप कुमार सिंह, एसएचओ परौर तेजपाल सिंह व एसएचओ मिर्जापुर राजेश कुमार उपनिरीक्षक कलान मो.आरिफ, गोविंद सिंह, अशोक कुमार आदि भारी दलबल के साथ गांव में पहुंचे, पुलिस को देखते ही गांव में अफरा तफरी मच गई । मौका पाकर शराब निकालने वाले घरों से निकल गए। मौके पर पुलिस को केवल लहन व शराब निकालने के उपकरण मिले जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया।

Videos similaires