लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने पावर हाउस पर किया प्रदर्शन

2020-09-12 7

भदोही जनपद के लाला नगर विधुत पावर हाउस पर आज दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन करने के साथ जमकर हंगामा किया है दरसल इन गांवों के ग्रामीणों को पिछले कई महीनों से लो वोल्टेज और जर्जर विधुत तारों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से आज ग्रामीणों ने पावर हाउस पर प्रदर्शन किया है l
लाला नगर पावर हाउस से संबंधित कोइलरा विधुत फीडर से सम्बंधित कई गाँवों में पिछले कई महीनों से लो वोल्टेज मिल रहा है जिसकी वजह से पंप सेट ,आटा चक्की समेत तमाम जरूरी बिजली के उपकरण नहीं चल पा रहे हैं साथ ही जर्जर तार भी आए दिन टूट रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है आज परेशान ग्रामीण लाला नगर पावर हाउस पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया है विधुत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या के बाबत कदम उठाए जा रहे हैं जल्द उनकी समस्या का निदान किया जाएगा l