देववाणी एप का नया वर्जन लॉन्च

2020-09-12 5

देववाणी एप का नया वर्जन लॉन्च
अब एप पर स्माइल कंटेन्ट और ई-बुक्स भी
तीसरी से १२वीं तक की संस्कृत की पुस्तक एप पर
वीडियो और प्रश्नोत्तरी का भी समावेश
संस्कृत शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को संस्कृत विषय के अध्ययन के लिए बनाए गए देववाणी एप का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस एप में कक्षा 3 से 12 तक की सभी संस्कृत विषय की पुस्तकों का ई कन्टेंट उपलब्ध कराया गया है। हर एक अध्याय में वीडियो और प्रश्नोत्तरी का समावेश किया गया है, जिससे विद्यार्थी शिक्षा द्वारा पढ़ाई कर सकते हैं। एपगुरु इमरान खान ने बताया कि देववाणी एप को और अधिक यूजर फ्रेंडली और उपयोगी बनाने के लिए एप का नया वर्जन प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है । नए वर्जन का कोड है डीवी 4.1। इस वर्जन में शिक्षकों और विद्यार्थियों के सुझावों का समावेश किया गया है, साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं ।
नए वर्जन में यह है खास
स्माइल लिंक्स: अब देववाणी एप पर स्माइल लिंक्स को देखा जा सकता है।
आप पुराने स्माइल लिंक्स भी एक स्थान पर ही देख सकते हैं।
संस्कृत ई-बुक्स : देववाणी एप में संस्कृत की ई-बुक्स का भी समावेश किया गया है।
एप से सीधे कक्षा अनुसार ई-बुक्स डाउनलोड की जा सकती हैं।
एप यूजर्स: देववाणी एप के यूजर्स के आंकड़े देखने के लिए विशेष सेक्शन जोड़ा गया है । जिसके माध्यम से संभाग, जिला, ब्लॉक और विद्यालय के अनुसार एप यूजर्स की संख्या को देखा जा सकता है ।
ई-कंटेंट शेयर सुविधा : अब देववाणी एप के ई-कंटेंट को यूजर्स सोशल मीडिया, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं ।
ई-कंटेंट जोडऩे की सुविधा: देववाणी एप में शिक्षकों के लिए ई-कंटेंट वीडियो और प्रश्न जोडऩे की सुविधा भी दी गई है। शिक्षकों द्वारा जोड़ा गया ई-कंटेंट रिव्यू के बाद एप पर उपलब्ध कराया जाता है।

Videos similaires