ऑन लाइन क्लासेस बनी आफत, छात्र कर रहे अश्लील चैटिंग कोरोना काल में पब्लिक स्कूलों द्वारा चलाई जा रही ऑन लाइन क्लासेस महिला टीचरों के लिए आफत बन रही है,शरारती छात्र अपनी टीचर को ऑन लाइन क्लास में ही प्लेटफार्म पर अश्लील मैसेज और फोटो पोस्ट कर रहे है, मुरादाबाद में ही ऐसी दो घटनाएं सामने आई है, अब नए मामले में थाना सिविल में दसवीं क्लास के छात्र और उसके पिता के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू हो गई है।