कंगना ने अपने नामों के अनुरूप शिवसेना के हाथों में कंगन पहना दिया है : केके शर्मा

2020-09-12 1

कंगना का घर तोड़ा, दाऊद का घर क्यों छोड़ा? क्या अंडरवर्ल्ड डॉन से डरती है BMC? मुंबई में दाऊद के अड्डे पर क्यों नहीं चला हथौड़ा? इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्‍ता केके शर्मा ने कहा, आपने शिवसेना को ऐसा आईना दिखाया कि शिवसेना हिल गई है. कंगना ने अपने नामों के अनुरूप शिवसेना के हाथों में कंगन पहना दिया है. दाऊद का घर तोड़ने के लिए बीएमसी ने बहाना बनाया कि हमारे पास कर्मचारी नहीं हैं, तो कंगना के दफ्तर के लिए 50 वर्कर कहां से आ गए थे. शिवसेना वाले सरासर गुंडागर्दी कर रहे हैं. यह बर्दाश्त के बाहर है.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #कंगना_से_बदला_क्यों #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas

Videos similaires