कार में 6 लाख की प्रतिबंधित नशीली गोलियां व 338 सीरप जब्त

2020-09-11 39

कार में 6 लाख की प्रतिबंधित नशीली गोलियां व 338 सीरप जब्त

- पाल-सांगरिया बाइपास पर एनसीबी की कार्रवाई : चार युवक गिरफ्तार
जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने पाल-सांगरिया बाइपास पर मोटर मर्चेंट मार्केट के पास कार में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की छह लाख से अधिक गोलियां व 338 कफ सीरप जब्त कर चार युवकों को गिरफ्तार किया। यह नशीली दवाएं जोधपुर से संभवत: पंजाब ले जाई जानी थी।

एनसीबी सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित नशीली दवाओं की भारी खेप से भरी कार के सप्लाई के लिए जाने की सूचना पर पाल-सांगरिया में तलाश शुरू की गई। इस बीच, बीकानेर नम्बर की एक कार संदिग्ध नजर आई। जिसे रोकने पर चार युवक मिले। कार तलाशी लेने पर अलग-अलग कार्टन में भरी 314.62 किलो 6,02,300 प्रतिबंधित नशीली ट्रेमाडॉल नामक गोलियां व कैप्सूल और कॉडीन बेस्ड कफ सीरप की ३३८ बोतलें मिलीं। जो प्रतिबंधित हैं और नशे के रूप में काम ली जाती है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार में सवार जालोर निवासी मोहित कुमार, जोधपुर निवासी सोमेश्वर सिंह उर्फ श्याम चौधरी, संदीप कुमार और हनुमान बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। कार भी जब्त की गई है। इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मोहित कुमार व संदीप कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। जबकि शेष दोनों आरोपियों को दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण व अतिरिक्त निदेशक वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में अधीक्षक रणजीत कुमार बरनवाल व टीम कार्रवाई में शामिल थे।

पंजाब में होनी थी आपूर्ति
एनसीबी का कहना है कि आरोपी जोधपुर से ग्रामीण क्षेत्र के फलोदी और पंजाब के आबोहर व फाजिल्का के आस-पास क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का सेवन नशे के रूप में किया जाता है। फलोदी, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से नशीली दवाएं पंजाब के शहरों तक पहुंचाई जा रही हैं।